मंडलायुक्त डीएम के साथ पहुंचे बृद्धाश्रम लिया बुजुर्गों से आशीर्वाद

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी
बांदा आज जंहा शिक्षित अशिक्षित समाज में वृद्धि को बोझ समझ उन्हें परिवारिक सुखों से वंचित कर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर किया जाता है वहीं ऐसे बुजुर्गों केलिए बृद्धाश्रम सहारा बने जिसमें वह उनलोगों से सताए हुए जिनसे उन्हें बुढ़ापे में सहारे की आवश्यकता थी दो शब्द मीठे सुनने की चाहत थी के द्वारा उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया मजबूर हो वह बृद्धाश्रम को ही अपना भाग्य समझ स्वीकार कर उसमें आश्रय लिया।
आज आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने आज दीपावली के त्योहार के अवसर पर वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार खुशियों का त्यौहार है lइस अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करने का बेहतर अवसर हैl, आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था में बुजुर्गों को फल एवं मिष्ठान का वितरण भी किया l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहेl
आज मंडल सहित जिले के आलाधिकारी प्रकाशपर्व के इस शुभअवसर पर जिस तरह से इन बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया उनकी हौसला आफजाई की वह सराहनीय है किंतु इन बरिष्ठ अधिकारियों को इस पर भी विचार कर कार्यवाही करनी चाहिए कि वह कौन सी परिस्थितियां है जिसके चलते यह अपने खून पसीने से सीचे उस मकान भवन रूपी मंदिर एवं भरा पूरा परिवार छोड़ बृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हो जाते हैं इसके लिए दोषी कौन है? क्या ऐसा कोई कानून है कि वह स्थिति ही न आये जिसमें उम्र के अंतिम पड़ाव में बृद्धाश्रम की शरण में जाना पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *