एड्स जागरूकता नेहरू युवा केंद्र द्वारा एड्स जागरूकता अभियान

राज्य

सनत बुधौलिया के साथ दीनदयाल साहू

      रायपुर।नेहरू युवा केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार व छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में रायपुर के बोरिया खुर्द, डुंडा, लालपुर, रोहिणिपुरम, मोतिबाग़ सहित 6 जगह एचआईव्ही एड्स एवं उसके रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमे 600 से अधिक युवा एवं 50 से अधिक युवा मंडलो को सही जानकारी एवं उपाय बता कर जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में युवाओं को यौन जनित संक्रमणों के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों के साथ ही एचआईव्ही, एड्स के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी कार्यक्रम में बताया गया कि एच आई व्ही संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित इंजेक्शन लगाने व संक्रमित माता-पिता से होने वाले सन्तान को एचआईव्ही व यौन सम्बंधित बीमारी होने का खतरा होता है । इस बीमारी से बचने के लिए युवाओं के पास सही व सम्पूर्ण जानकारी होना जरूरी है । को नेशनल हेल्प लाइन नम्बर 1097 एवं मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी । कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रोजेक्टर पर लघु फिल्मों का प्रसारण करके दिखाया गया व पीपीटी के माध्यम से चित्र समेत जानकारियां दी गईं । युवाओं को सम्बन्धित विषय की पम्‍फलेट भी वितरित की गई । इसके साथ ही युवाओं ने चित्रकारी और रंगोली के माध्यम से एचआईवी एड्स पर अन्य युवाओ और आम जनों को जागरूक किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *