सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-
करतल– पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के मकसद से बांदा जनपद में चलाई गयी तबादला एक्सप्रेस के चलते पुलिस विभाग में हुये भारी फेरबदल के चलते कोतवाली नरैनी अंतर्गत पुलिस चौकी करतल में पदस्थ चौकी प्रभारी श्री संत प्रसाद का स्थानांतरण चौकी करतल से नगर बांदा में संचालित कालवन गंज चौकी बांदा हो जाने के चलते आज दि०2.7.2024 को स्थानीय पुलिस चौकी करतल में उनका विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया जिसमें उपस्थित गणमान्यजनों ने उनके कार्यकाल में पीड़ित को समुचित न्याय एवं अपराधियों के प्रति लिये गये निर्णयों की प्रसंशा करते हुये बड़े ही धूमधाम के साथ पुष्पमालायें पहनाते हुये मिठाई खिलाकर भविष्य में पुनः आगमन की आशा प्रकट करते हुये भावपूर्ण माहौल में उनके उज्वल भविष्य की परिकल्पना करते हुये उन्हें विदाई दी!
इस विदाई कार्यक्रम में जहाँ स्थानीय पुलिस चौकी पुलिस कर्मियों में कां०जीतेन्द्र कुमार यादव, कां० नवीन सागर, कां० केदारीलाल, कां० दीपक कुमार, कां० उपेन्द्र कुमार, कां०अनुज, कां०अंकित यादव, कां० रामसजीवन आदि मौजूद रहे वहीं क्षेत्रीय पत्रकारों सहित दर्जनों स्थानीय गणमान्यजन भी उपस्थित रहे!