संजय दुबे
क्रिकेट में एक रन बनाने के लिए केवल 22यार्ड्स की दूरी तय करना पड़ता है।ये दूरी कभी कभी इतनी दूर हो जाती है कि एक देश की टीम जीत जाती है और एक देश की टीम हार जाती है। क्रिकेट की दुनियां में तीन फॉर्मेट में प्रचलन में है।टेस्ट, वनडे और टी20। इन तीनों फॉर्मेट में एक देश की टीम सिर्फ एक रन से हारी है तो सामने वाली टीम एक रन से जीत कर इतिहास रच दिया है।
15मार्च1877से टेस्ट खेलने की शुरुवात हुई है।अब तक टेस्ट खेले जा चुके है।केवल दो अवसर ऐसे आए है जिसमें जीत हार का अंतर केवल 22यार्ड्स रहा है। टेस्ट क्रिकेट के शुरू होने के साल के 116साल बाद पहला अवसर23जनवरी 1993को आया जब वेस्ट इंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में1रन से हरा कर अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में ब्रायन लारा के 52रन की मदद से 252रन बना पाई थी मर्व ह्यूज ने 64रन देकर 5विकेट लेकर वेस्ट इंडीज को सस्ते में पेवेलियन भेज दिया था। वेस्ट इंडीज के कोर्टली एंब्रोस ने 74रन देकर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 213रन पर रोक दिया। मर्व ह्यूज ने 42सर्वाधिक रन का योगदान दे पाए। 39रन की बढ़त लेकर वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के टीम के टीम मे के सामने पस्त हो गए। टीम में ने 9रन देकर 5विकेट लिए। वेस्ट इंडीज की तरफ से रिचर्डसन ने 77रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 185 रन बनाना था लेकिन टीम में के एक तरफ टिककर 42रन बनाने के बावजूद दूसरे छोर में गिरते विकेट ने वेस्ट इंडीज को 1रन से जीता दिया।
दूसरी टीम न्यूजीलैंड है जिसने 24फरवी 2023में इंग्लैंड को 1रन से हराकर दूसरी टीम बनी जो इतने कम अंतर से जीत हासिल की हो। ये मैच ऐसा था जिसमे न्यूजीलैंड ने फालोऑन खेलने के बाद मैच को पलटा था। इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रुक(186) और जो रूट(153)की मदद से 438रन बनाए थे। इन दोनो बल्लेबाजों के बीच 303रन की पार्टनरशिप हुई थी। न्यूजीलैंड की टीम ब्राड, एंडरसन और हैरी के गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। टीम साउदी भर 73रन बना सके थे।इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फालोऑन पर बुलाया और फिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। केन विलियमसन (132),टॉम बाल्डेल(90)लेहम(83), कानवे (61)और डेरेन मिशेल (54)के योगदान से 483रन बनाए।इंग्लैंड को जीत के लिए 257रन की जरूरत थी लेकिन वेंगर, साउदी और हेनरी की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड 256रन पर सिमट गई। जो रूट (95)के रहते तक उम्मीद थी लेकिन क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है। इंग्लैंड 1रन से टेस्ट हार गया।
वनडे मैच में 35ऐसे अवसर आ चुके है जिसमें दोनों टीम के बीच जीत हार का अंतर केवल 1रन था।16अक्तूबर 1976 सियालकोट (पाकिस्तान) मेंन्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 1रन से हराने की शुरुवात की थी। ग्लेन टर्नर (67)और ज्यॉफ हावर्थ(43)की मदद से न्यूजीलैंड ने 35ओवर में 198रन8विकेट खोकर बनाए। पाकिस्तान के जावेद मियादाद(47)और मुश्ताक मोहम्मद(46) के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और 197रन पर पाकिस्तान ऑल आउट हो गई। 1रन से सबसे अधिक छः बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल किया है।
टी 20मैच की शुरुवात से हुईं है अब तक 30ऐसे अवसर ऐसे आए है जब एक टीम को दूसरी टीम ने सिर्फ 1रन से हरा दिया
टी20मैच मेअब तक 30मैच ऐसे रहे हैं जिनमे जीत हार का फैसला केवल 1रन रहा है। 15फरवरी2009को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1रन से न्यूजीलैंड को परास्त किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शगुन के 151रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 150रन पर आऊट हो गए। सबसे अधिक5 बार न्यूजीलैंड की टीम ने 1रन से मैच जीता है। 11अनियमित देश ऐसे है जिन्होंने एक बार 1रन से मैच जीते है।इनके नाम स्पेन,बहरीन, कतर, युगांडा, रवाडा,कनाडा, ऑस्ट्रिया,केन्या,इटली, डेनमार्क, माल्टा है।
चलते चलते उन कप्तानों के नाम की भी चर्चा हो जाए जो 1रन से जीते – हारे।
पहली बार 1रन से टेस्ट जीतने वाले कप्तान वेस्ट इंडीज के रिची रिचडर्सन और 1रन से हारने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलन बॉर्डर थे। दूसरा टेस्ट 1रन से जीतने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी और हारने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स थे।
वनडे में पहली बार 1रन से जीतने वाले कप्तान न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर और हारने वाले पाकिस्तान के कप्तान मुश्ताक मोहम्मद थे।
टी20 में पहली बार 1रन से जीतने वाले कप्तान ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हेडिन और हारने वाले कप्तान न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी थे।