पवित्र श्रावण मास में श्री शिवमहापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन

राज्य

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट 

साल्हेवारा–गत दिनों ग्राम पंचायत साल्हेवारा से लगे नवीन कम्युनिटी हाल में शिव भक्तों ने एकत्र होकर श्री शिवमहापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक इस पवित्र श्रावण मास में किये जाने का निर्णय लेकर इस आयोजन की रूपरेखा सर्वसम्मति से निर्धारित की व निर्णीत किया कि 05 अगस्त सोमवार से इसका आयोजन होगा व 11 अगस्त दिन रविवार को इस कार्यक्रम का विसर्जन होगा।। इस अवसर पर ग्रामवासी व समस्त भक्तों से अपील की गई है वे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर पुण्य लाभ प्राप्त कर अपना लोक परलोक सुधारे व शिवजी की कृपा प्राप्त करे।

उपस्थित ब्राम्हणजनों जिनके द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा उनकी निम्न अपील शिवभक्तों द्वारा की गई है।।

 

श्री भोले भण्डारी आसुतोष नीलकंठ की असीम कृपा से हमारे ग्राम साल्हेवारा में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है, जिस कथा का रसपान करने समस्त परिवार पधारकर जीवन को धन्य बनाए एवं रुद्राभिषेक में सम्मिलित हो पुण्य लाभ लें।
इस रूपरेखा निर्धारण के अवसर पर पंडित श्री सूरज उपाध्याय,नरेंद्र मिश्रा,रविन्द्र महाराज खारा,नरेंद्र मिश्रा मां बंजारी शंकर महाराज खारा,दिलीप शुक्ला ,आंसू शर्मा,रविन्द्र शर्मा मोहन सेन,मोहित रजक भारत सोनी व अन्य उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *