कोटरासरार मोखली पुल पर अवैध शराब बिक्री आरोपी गिरफ्तार

राज्य

शिव शर्मा की रिपोर्ट

*राजनांदगांव ।* लालबाग ग्रामीण थाना पुलिस ने कोटरासरार मोखली शिवनाथ नदी पुल पर झोपड़ी नुमा दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत पर तत्काल रवाना होकर आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया । आरोपी रामपुर का रहने वाला मजित खान पिता बल्लू खान जिसके कब्जे से 18 पव्वा दारू मौके पर ही जप्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के अभियान के तहत 02 अगस्त को थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व पर थाना लालबाग स्टाफ ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था। मुखबीर कि सूचना पर ग्राम रामपुर निवासी मजित खान पिता बल्लू खान उम्र 20 वर्ष जो कि कोटरासरार मोखली पुल शिवनाथ नदी के किनारे झोपडीनुमा दुकान के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है एवं ग्राम बांकल होटल में लोगों को शराब पिने की सुविधा मुहैया कराने कि सूचना पर रवाना होकर समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी मजित खान पिता बल्लू खान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के कब्जे से 18 पौवा, देशी प्लेन शराब किमती 1620 रू एवं बिक्री रकम 180 रू समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का पाये जाने से थाना लालबाग में अपराध कमांक 324/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, एवं ग्राम बांकल में आरोपी पंचराम निर्मलकर पिता साधुराम उम्र 47 वर्ष के द्वारा अपने होटल में लोगों को शराब पिलाने सुविधा मुहैया कराते पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 323/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीयों को धारा सदर के अपराध में गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप, सउनि शोभाराम बेरवंशी, पुखराज देशमुख आर० राकेश धुर्वे, राजकुमार बंजारा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *