शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा राजनांदगांव ग्राम ढेड़ेसरा में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत 2 करोड़ 58 लाख रू0 की लागत से नवनिर्मित 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र को राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम के करकमलो द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री के. सी. खोटे, कार्यपालन अभियंता श्री आलोक दुबे, श्री मुकेश साहू, श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्री अनिल धनकर, श्री आर0पी0 ठाकुर, श्री एस.पी. ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले 11 के0व्ही0 के तीनों फीडरों यथा देवादा, मगरलोटा एवं सांकरा के माध्यम से 10 ग्रामों के 5990 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित हो जायेगी।
बाक्स 01
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आलोक दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 3.5 कि0मी0 33 के0व्ही0 एवं 10.2 कि0मी0 11 के0व्ही0 की नई लाइन सृजित की गई है। सोमनी उपसंभाग के ढेड़ेसरा में नवनिर्मित इस 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से ग्राम देवादा, अंजोरा, कोपेडीह, मगरलोटा, फूलझर, बिरेझर, जोरातराई, ढेड़ेसरा, सांकरा एवं धीरी के लगभग 5990 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।