मातमी धुनों के साथ निकाले गए ताजियेऔर ढालें-

राज्य

 

 

रिपोर्ट– सोनू करवरिया
नरैनी– नगर नरैनी में मुस्लिम समुदाय के सभी अनुयायियों द्वारा मोहर्रम की 10वीं को नगर नरैनी में ताजिया और ढाल के साथ अतर्रा रोड और करतल रोड में जुलूस निकालने के बाद पुनः अपने निर्धारित स्थान पर आकर रख दिये गये थे जिन्हें आज मुहर्रम की 11 वीं को पुनः नरैनी की 4 ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सभी कमेटी के सदस्यों सहित सभी ताजिये तथा ढालों एवं भवई की एक ताजिया और ढाल सहित भ्रमण करते हुए सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों सहित जुलूस निकाला इस कार्यक्रम में जगह जगह पर अकीदतमंदो द्वारा लंगर और शरबत की ब्यवस्था रही तथा मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते रिमझिम बारिश का आनंद लेते हुए करतल रोड पर सभी अकीदतमंदों ने कर्बला मे शहीदों के याद में मातमी धुनों के बीच सभी ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर नरैनी प्रशासन के द्वारा बड़े सही तरीक़े की ब्यवस्था गई है जिसमें उपजिलाधिकारी नरैनी सत्य प्रकाश, क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, कोतवाली प्रभारी सुरेश सैनी, महिला सब इंस्पेक्टर स्नेहा तथा सभी सब इंस्पेक्टरों के साथ साथ पुलिस की चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते समूचा कार्यक्रम शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ तथा स्थानीय पुलिस की सराहनीय पहल से यातायात को भी प्रभावित नहीं होने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *