राजेंद्र पांचाल के साथ एच सी तिवारी
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार कल देर रात राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां तेलू खाने से बीमार हुए लोगों का हाल चाल जाना। लगभग सभी मरीजों से बात की और उनसे कहा कि मेडिकल कालेज में किसी तरह की असुविधा तो महसूस नहीं कर रहे हैं। हालांकि सभी ने बताया कि सब कुछ यहां ठीक है और उपचार भी अच्छा हो रहा है। दोनों अधिकारियों ने बीमारों का इलाज कर रहे चिकित्सकों से बात की और निर्देश दिए कि उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर मरीज को समय से दवाएं व चाय नाश्ता सहित जो भी सुविधाएं हैं दी जाएं। जिससे कि यह लोग जल्दी स्वस्थ होकर अपने घरों को जा सकें। मेडिकल कालेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीएमएस मेडिकल से कहा कि वे भी मरीजों के वार्ड में जाकर हाल चाल लेते रहें। साथ ही उपचार में लगे चिकित्सकों से अपडेट भी लें। यहां पर किसी भी मरीज और उसके तीमारदार को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मरीजों का ध्यान रखना अस्पताल के लोगों का दायित्व है। उन्होंने बीमार लोगों के तीमारदारों से भी बात कर हाल चाल जाना।