इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट
रायपुर । देवपुरी, कृष्णपुरी रोड क्रमांक एच में इस नवरात्रि के पावन पर्व पर धार्मिक आयोजन गरबा, गीत, संगीत, भजन का कार्यक्रम चलता रहा एवं नवमी को हवन, कन्या भोज एवं भंडारा प्रसाद के वितरण से सम्पन्न हुआ।
माता पार्वती के फूल गिरने के कारण फूलमती माता के नाम से विख्यात हैं।
फूलमती माता के पूजा अर्चना एवं नवरात्रि में सभी कार्यक्रम को करते हुए भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। इसका संचालन आदी दहिया द्वारा संपन्न किया गया।
एन आर नायडू, पी एल नायक, आर आर वैष्णव, वेद व्यास मिश्रा, वार्डवासी एवम अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।