पंचनद स्नान मेला की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट

राज्य

 

 

पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध व जालौन के विशाल पंचनद मेला की तैयारियाें को लेकर जिलाधिकारी जालौन ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित प्रबन्ध करने हेतु निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे ने जनपद जालौन के प्रसिद्ध पंचनद मेला को सुरक्षित व भव्यता के साथ संपन्न होने हेतु जगम्मनपुर पंचनद संगम स्थल पर पहुंच कर स्नान घाट एवं मेला ग्राउंड व श्री बाबा साहब मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया ।

 

 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंचनद पर आने वाले श्रद्धालियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते उचित प्रबंध करलें। जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे ,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उप जिलाधिकारी सुरेश चंद्र पाल , क्षेत्राधिकारी रामसिंह , खंड विकास अधिकारी रामपुरा , थाना प्रभारी रामपुरा संजीव कटियार सहित अनेक अधिकारियों के साथ पंचनद संगम स्थल कंजौसा श्री बाबा साहब मंदिर का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी श्री पांडे ने उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को निर्देशित किया कि दिनांक 14 नवंबर से प्रारंभ होने वाले 10 दिवसीय मेला के लिए पंचनद संगम तट पर तक पहुंचने के रास्ते एवं स्नान हेतु सुरक्षित घाट बनाने की व घाटों व मेला मे प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए , मेला क्षेत्र में दुकानों के लगाने वाले मैदान को भी व्यवस्थित किया जाए । परिवहन व्यवस्था एवं मेला में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी उचित प्रबंध करने की निर्देश दिए गए ।

पंचनद स्थित सिद्ध संत श्री बाबा साहब मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए। इसके लिए स्वास्थ शिविर, दमकल की गाड़ियों सहित पुलिस ड्यूटी प्वांट एवं ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएं जहां से पूरे मेले पर निगहबानी की जा सके , मेले में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की भी निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भिटौरा मनोज कुमार सिंह सेंगर, मंदिर के महंत सुमेरवन एवं मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *