श्री श्याम सिंह चौहान सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों में बाँटे कम्बल

राज्य

 

 

विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट 

कानपुर नगर। वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्याम सिंह चौहान की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्री श्याम सिंह चौहान सेवा संस्थान द्वारा आज ग्राम कठारा में ग्राम पंचायत भवन परिसर में जरूरतमंदों को हाड़ कपाऊ जाड़े से बचाव हेतु कम्बल वितरण किया गया।
संस्था के सचिव अधिवक्ता अमित सिंह चौहान ने बताया कि आज वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्याम सिंह चौहान की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। यह भी बताया कि विगत तीन वर्षों से संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। इस बार लगभग दो सैकड़ा से अधिक लोगों को कम्बल दिया गया।
संस्था की अध्यक्ष किरन सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा समाज में जरूरतमंदों की सेवा करना ही संस्था का प्रमुख कर्तव्य है। समय – समय पर संस्था द्वारा समाज में असहाय, गरीब लोगों की मदद की जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप में भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य श्याम सिंह पंवार, अधिवक्ता अमित सिंह चौहान (सचिव), अखिलेश सिंह (पत्रकार), पवन सिंह भदौरिया, राज बहादुर सिंह, अरविंद (प्रधान), शिव बरन सिंह चौहान, अधिवक्ता आनंद ओझा, बबलू द्विवेदी, अरविन्द मिश्रा, प्रमोद सिंह, बालेन्द्र सिंह, आयुष द्रिवेदी व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *