विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की बैठक कर राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित कराएं। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गई तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में लक्ष्य तक ही सीमित न रहे, लक्ष्य को पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने नगर निकायों को आय के स्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए। राजस्व बसूली में खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की लक्ष्य के सापेक्ष काम प्रगति होने पर फटकार लगाते हुए निर्देशित किया है कि विशेष रुचि लेकर प्रत्येक दशा में वसूली कर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन दल सक्रिय रहते हुए अधिक से अधिक खनन वाहनों की चेकिंग बढ़ाने के साथ ही अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण रोक लगाई जाए। प्रवर्तन संबंधी कार्यवाही की कार्य योजना बनाते हुए प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग को निर्देश दिए कि सुनिश्चित किया जाए कहीं पर भी टैक्स क्रॉपवंचन न होने पाए। जिन विभागों की प्रगति धीमी है वह पूरी सक्रियता के साथ राजस्व वसूली कर लक्ष्य को प्राप्त करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन व पांच वर्ष पुराने राजस्व वादों को यथाशीघ्र निस्तारण करें,साथ ही तहसीलों द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्गत किए जाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।