सनत बुधौलिया
रायपुर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स छ.ग.राज्य मुख्य आयुक्त माननीय डाँ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी निर्देशानुसार और जिला अध्यक्ष जी स्वामी ,जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला , जिला आयुक्त डा विजय कुमार खंडेलवाल मार्ग दर्शन में आज दिनांक 9/7/24को महर्षि विघा मंदिर रायपुर के स्काउट गाइड प्रभारी सीमा रानी सोनी के संचालन में क्षेत्रवासियों तथा राहगीरों को मंदार गुलाब कनेर पीपल बरगद नीम मीठानीम आंवला शमी आदि औषधीय पौधों का वितरण किया गया। उपयोग और लाभों को बताया गया। प्रधान पाठिका मोनिका मिश्रा के निर्देशन में समस्त शिक्षिकाओं तथा समस्त गाइडों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन गाइड़र सीमा रानी सोनी द्वारा किया गया। जिला संगठन आयुक्त (स्का) के चर्चा अनुसार चौंक चौराहों में पौधे वितरण किया गया।