संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा जनपद के थाना अतर्रा में नियुक्त आरक्षी ने मानव सेवा परमोधर्मःकी भावना को चरित्रार्थ करते हुए उक्त आरक्षी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई जिसकी स्थानीय लोगों ने बड़ी प्रसंशाकर दिया धन्यवाद! गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पर नियुक्त आरक्षी अंकित वर्मा अपने बीट क्षेत्र में गौराबाबा धाम के पास मन्दिर और ग्राउण्ड में आने जाने वाले लोगों को प्यास लगने पर पीने हेतु पानी ना मिलने की समस्या को काफी दिनों से देख रहा था पानी की इस भीषण समस्या पर गौर करते हुये आरक्षी द्वारा गौराबाबा धाम पर आने जाने वाले लोगों के लिये तत्काल प्याऊ की व्यवस्था की गई ताकि इस भीषण गर्मी में मन्दिर और ग्राउण्ड में आने जाने वाले लोगों को प्यास लगने पर पानी की समस्या ना हो तथा इतना ही नहींआरक्षी ने प्याऊ में प्रतिदिन शुद्ध पेय जल भरने की भी स्वतः जिम्मेदारी ली है । आरक्षी द्वारा समाज सेवा में समर्पित इस सराहनीय पहल को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है ।