सन्तोष कुमार सोनी के साथ सोनू करवरिया की रिपोर्ट-
आपको बतादें की आज दि०1.7.2024 को कोतवाली नरैनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहुरेटा के पास संचालित दरोगा पेट्रोल पम्प के नजदीक समय लगभग शाम 6:30 बजे दो बाईकों मेंआमने सामने भिडन्त हो गयी जिसमें दो लोगों को गम्भीर चोटें आने पर अनिल पटेल पुत्र नत्थू प्रसाद उम्र 25 वर्ष नि०ग्राम मोहनपुर अंश ग्राम पंचायत खलारी चौकी क्षेत्र करतल थाना नरैनी की मौके पर मृत्यु हो गई तथा हरीकिशन कुशवाहा पुत्र रामसेवक उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कबरई जिला महोबा की
इलाज हेतु बांदा ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी तथा पति के साथ बाइक पर सवार रंजना पत्नी हरिकिशन उम्र 24 वर्ष को मामूली चोटे आई है जिसका इलाज जारी है!
आपको बतादें की आज शाम लगभग 6:30 बजे अनिल पटेल पुत्र नत्थू पटेल उम्र 25 वर्ष नरैनी से वापस होकर बाइक द्वारा अपने ग्राम मोहनपुरवा अंश खलारी जा रहा था और जैसे ही ग्राम लहुरेटा के पास पहुंचा करतल की ओर से अपनी पत्नी सहित बाइक द्वारा आ रहे हरीशंकर पुत्र रामसेवक कुशवाहा नि०ग्राम कबरई (महोबा) से दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना होते देख आसपास के लोगों ने सर्वप्रथम पी आर वी 112 को सूचना देने के साथ साथ घायलों की हालत नाजुक देख कोतवाली नरैनी को सूचना दी जिसमें तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली नरैनी पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी भिजवाया जहाँ पर डाक्टरों ने जांच कर अनिल पुत्र नत्थू पटेल उम्र 25 को मृत घोषित कर दिया तथा हरीशंकर कुशवाहा पुत्र रामसेवक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज बांदा रिफर कर दिया जिसे एम्बुलेंस द्वारा बांदा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी तथा पति हरीशंकर के साथ बाइक पर सवार रंजना को मामूली चोटे आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी उधर मृत अनिल पुत्र नत्थू नि०ग्राम खलारी तथा हरीशंकर पुत्र रामसेवक कुशवाहा नि०ग्राम कबरई को पुलिस ने कब्जे में लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गयी है!