आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने आज 01.07.2024 को *स्कूल चलो अभियान* कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रा0वि0 डिंगवाही, क्षेत्र-बड़ोखरखुर्द, जनपद-बाँदा में किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का रोली-टीका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को संचारी रोगो से बचाव के उपाय के संबंध में बताते हुए उन्हें संचारी रोगो से बचाव किए जाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बच्चों को पूर्ण गणवेश में नियमित विद्यालय आने के लिये प्रेरित किया।