प्रमोद भाई की रिपोर्ट
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह को विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया है।
जिस समय बृजमोहन अग्रवाल ने अपना इस्तीफा दिया उस समय उनके साथ पूर्व सांसद सुनील सोनी, विधायक, पुरंदर मिश्रा , विधायक अनुज शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को अब राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलेगा, अब बे छत्तीसगढ़ की समस्याओं को दिल्ली में रखेंगे। कांग्रेस छत्तीसगढ़ में करारी हार के कारण बौखला गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की बयान बाजी कांग्रेस की ओर से आ रही है, मुझे लगता है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।