सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बदौसा(बांदा)। तहसील अतर्रा क्षेत्र के अंतर्गत एवं थाना बदौसा की ग्राम पंचायत चन्दौर के मजरा गर्गपुर के बलवंता पुरवा में दरवाजे पर लगे हैण्डपम्प में नहाने गयी मां, बेटी की बिजली विभाग की घोर लापरवाही से सपोर्टर तार में दौड़ रहे 440 बोल्ट के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव मय हमराही के तथा तहसीदार अतर्रा रामचन्द्र सिंह मौके पर पहुंच पीडित परिवार को ढाढस बंधाया और मां बेटी के शवों का पंचनामा भर कर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
मंगलवार की दोपहर करीब डेढ बजे बदौसा थाना क्षेत्र के चन्दौर ग्राम पंचायत के मजरा गर्गपुर के बंगलनपुरवा में उर्मिला उम्र 55 वर्ष पत्नी चुनबाद यादव अपने दरवाजे के सामने लगे हैण्ड पम्प में नहा रही थी जैसे ही हैण्डपम्प का हत्था पकड़ कर पानी निकालने लगी तभी पास में लगे बिजली के पोल की सपोर्टर तार से टच हो गयी, जिसमें 440 बोल्ट का करंट दौड़ रहा था, ज़मीन में गिर पड़ी, मां को गिरता देख बेटी रेखा उम्र 19 वर्ष मां को उठाने लगी और वह भी बिजली के करंट की चपेट में आ गयी।बिजली के खम्भे की सपोर्टर में उतरे करंट से मां बेटी की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
ग्रामीणों नें बिजली विभाग को फोन करके सप्लाई बंद कराया और दोनों को वहां से हटाया। मां बेटी की बिजली के करंट से मरने की खबर से पूरे गाँव में दहशत फैल गयी। एक साथ दो मौते देख परिवार में कोहराम मच गया । चुनबाद यादव के 3 लड़की दो शादी शुदा तथा मृतिका रेखा है तथा 2 लडके उमेश व दिनेश हैं। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। बिजली के करंट लगने से मां बेटी की मौत की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पुलिस बल के साथ पहुंचे गये।
घटना की सूचना पर तहसीलदार अतर्रा रामचन्द्र व हल्का लेखपाल के साथ पहुंचे पीडित परिवार को ढाढस बंधाया और पुलिस नें दोनो की लाश को कब्जे में ले पंचनामा भर कर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा भेजा।
बदौसा। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते। मगर बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लाइन आर्डर को बनाये रखने हेतु बदौसा थाना व फतेहगंज थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गयी।