आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–
बांदा–आपको बतादें की अतर्रा थाना क्षेत्र के एक ग्राम से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक रात्रि में गायब हो गयी पीड़ित पिता ने थाना अतर्रा में लिखित तहरीर देते हुये बताया की विगत दिनाँक 10 मई 2024 को पीड़ित अपनी पत्नी सहित खेत गया हुआ था पति पत्नी जब शाम को खेत खलिहान से काम करके अपने घर लौटे तथा रात्रि में खाना खाकर सो गयेतभी रात्रि में नाबालिग पुत्रीअचानक गायब हो गयी सुबह जब आंख खुली तो पुत्री को घर से गायब पाकर पीड़ित परिवार हक्का बक्का रह गया तथा उसने रिस्तेदारी के साथ साथ आसपास कई जगह बहुत खोजबीन की किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला पीड़ित ने थाना अतर्रा में तहरीर देकर पुत्री की तलाश करने की गुहार लगाई है!