आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। थाना अध्यक्ष अतर्रा कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसंडा रोड अतर्रा मैं नारी सुरक्षा के महत्व को स्कूली छात्राओं को समझाते हुए जागरूक करने को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।। प्राप्त सूचना अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे आपातकाल कालीन सेवा 112 नंबर तथा पावर लाइन नंबर 1090 स्वास्थ्य सेवा 102 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 आदि से अवगत कराया गया एवं वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध तथा उनसे बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। साइबर हेल्प नंबर 1930 से अवगत कराया गया। राज सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा फैज 5 अभियान के तहत डीवीडी शराब पार्लर की दुकाने चेक की गई इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अतर्रा कुलदीप कुमार तिवारी महिला कांस्टेबल पूजा रावत महिला कांस्टेबल अनीता यादव कांस्टेबल मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।