बांदा लोकसभा के युवा प्रत्याशी ने भगवत कथा में पहुँचकर किया भक्तिरस का रसपान-

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–

बांदा लोकसभा सभा सीट के  प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी द्वारा पू्र्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार नगर बांदा में जनसंपर्क कार्यक्रम  के दौरान ग्राम तिन्दवारा में चल रही भागवत कथा की जानकारी मिलने तथा समर्थकों के विशेष आग्रह को स्वीकारते हुये तत्काल वहाँ पर पहुँच कर सभी शुभचिन्तकों एवं समर्थकों से भावपूर्ण माहौल में मुलाकात करते हुये अपने साथ चल रहे समस्त साथियों सहित भगवत कथा में शामिल होकर भक्तिभाव के साथ भगवत कथा का रसपान किया इसके तदुपरान्त ग्राम वासियों से मुलाक़ात करते हुये सभी बुजुर्गों, माताओं बहनों एवं युवाओं से
अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करते हुयेआशीर्वाद के रुप में अपना समर्थन देने की अपील की जिसपर बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी के मिलनसार स्वभाव एवं शालीनता को देखते हुये तथा सांसद द्वारा पांच सालों तक नदारत रहने संसदीय क्षेत्र बांदा जनपद में उनके द्वारा विकास के नाम पर लोगों से छल करने एवं इनके द्वारा लोगों को शासन द्वारा मिलने वाली विकाशरूपी मूलभूत सुविधाओं से समूचे क्षेत्रवासियों के वंचित रहने आदि से नाराज लोगों ने बसपा प्रत्याशी श्री मयंक द्विवेदी को भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुये सभी बुजुर्गों , माताओं एवं बहनों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा युवाओं ने भी एक जुटता के साथ भरपूर सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया इसके बाद प्रत्याशी का काफिला उत्साहित होकर भारत माता के जयकारा लगाते हुये जन समर्थन पाने के लिये पुनःबढ़ चला एक नई दिशा की ओर !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *