600मतदान कर्मियो को दिया गया प्रशिक्षण

राज्य

 

विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार 
उरई
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा  निर्वाचन- को  पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में 600 मतदान कार्मिकों को राजकीय मेडिकल कालेज के लेब थियेटर में स्वयं प्रशिक्षण दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है, निर्वाचन में लगे सभी कार्मिक अपने उत्तरदायित्वों को भलीभांति समझ ले। उन्होंने कहा कि वीवीपैट का प्रयोग सीयू व बीयू के साथ मॉकपोल के पूर्व किसी भी दशा में नही किया जाएगा, मतदान सामग्री प्राप्त स्थल पर कंट्रोल यूनिट को बिना किसी इकाई से जोड़े पावर ऑन कर डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली सूचनाओं को जांच कर ले, कंट्रोल यूनिट की स्क्रीन पर बैटरी चार्जिंग की स्थिति जाच ले। उन्होंने कहा कि बीयू की केबिल को वीवीपैट से तथा वीवीपैट की केबिल को सीयू से जोड़ने के उपरांत, वीवीपैट वर्किंग मोड पर करने के बाद सीयू का पावर स्विच ऑन करेंगे। उन्होंने कहा कि वीवीपैट एम 3 मॉडल से मतदाता ने जिसे वोट दिया उसकी पर्ची पारदर्शी स्क्रीन पर 07 सेकेंड के लिए देखेगी जिससे मतदाता संतुष्ट हो जाएगा कि उसका वोट उसके प्रत्याशी को ही गया है।  उन्होंने कहा कि मतदान दल रवानगी के दिन अपने घर से निकलते समय एक बार अपने बैग में चुनाव ड्यूटी पत्र, आई कार्ड, मोबाईल चार्जर, खुद के प्रयोग में लाई जाने वाली आवश्यक दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से बैग में चैक करके रख ले, पार्टी रवानगी स्थल नवीन गल्ला मण्डी पर डिस्प्ले स्थान पर आपके बूथ की सामग्री किस काउन्टर से मिलेगी उस काउन्टर को देख ले और साथ ही अपने पार्टी के अन्य सदस्यों से भी सम्पर्क कर ले।    उन्होंने कहा कि प्रस्थान करने से पूर्व सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी अपने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को इस आशय का लिखित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि उन्होंने समस्त आवश्यक निर्वाचन सामग्री, सीयू, बीयू, वीवीपैट आदि प्राप्त कर ली है तथा उनके साथ सभी मतदान अधिकारी उपस्थित है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पहुचने पर वही रात्रि में रुकेंगे, किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नही करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दल, पोलिंग एजेंट एवं मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *