संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा-
हलधर किसान यूनियन महोबा के जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार ने बड़े दुःख के साथ जानकारी देते हुये बताया की आज हमारे परिवार पर अचानक भारी दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है हर्षोल्लास से होने वाली शादी बहुत ही दुःखद घटना में तब्दील हो
गयी हमारे बड़े चाचा श्री साहब सिंह परिहार के लड़के की शादी में गुरु इटोरा से लौटते समय वही लगभग सायं चार बजे बेतवा नदी चिकासी घाट के पास जरिया थाने के अन्तर्गत आने वाले उरई राठ रोड़ पर हमारे परिजनों का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया जिसमें बहन आरती उम्र 34,भांजी अनुष्का 12 ,राधिका 10, की अकाल मृत्यु हो गई,
तथा हमारेअंकित सिंह परिहार, ड्राईवर मलखान यादव एवंभांजा मंजे सिंह गम्भीर रूप से घायल हो
गये हैं जिसमें अंकित और मलखान को सरीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया।