श्रेयांश दूरवार
कोच। सनाड्य सभा कोंच द्वारा भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य राघवराम मिश्र द्वारा विधिविधान से भगवान परशुराम जी पूजा अर्चना ,गौरी गणेश पूजन के साथ हवन आदि का कार्यक्रम रखा गया।हवन के अंत में सभी उपस्थित विप्र समुदाय द्वारा पूर्ण आहुति एवम पुष्पांजलि अर्पित की गई।
भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र पर वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किए गए। सनाड्य सभा के अध्यक्ष महेश तिवारी पिरोना द्वारा समाज को एकजुट रहने की अपील की ।प्रियशरण नगाइच ने सनाड्य भवन पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रशंशा करते हुए अपनी बात रखी । अखिल वैद ने सनाड्य भवन के निर्माण कार्य में सभी से सहयोग करने के लिए कहा।कार्यक्रम का संचालन सनाड्य सभाके मंत्री गणेश प्रसाद बुधौलिया द्वारा किया गया, अंत में आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष गीतेश उदैनिया द्वारा किया गया। महेश तिवारी पिरोना अध्यक्ष, प्रिया शरण नगाइच, गीतेश उदैनिया गुड्डा उपाध्यक्ष,गणेश प्रसाद बुधौलिया महा मंत्री, जीतेंद्र भारद्वाज उपमंत्री,पप्पू शुक्ला ,सुशील दुरवार,रामकुमार दोहोलिया, माधुरी शरण तिवारी, राजू खेमरिया, डा दिनेश उदेनिया, आमोद उदैनिया प्रधान,लक्ष्मी नारायण दोहिलिया, दीपक तिवारी, मनीष शर्मा,अवधेश शुक्ला,चंद्र शेखर गोस्वामी,अरुण दुबे,बृज किशोर गोस्वामी,दिनेश तिवारी, डा अनिरुद्ध कुमार तिवारी,मृदुल दांतरे,आशीष मिश्रा,संजय सीरोठिया ,पवन समधिया आदि बड़ी संख्या में विप्र समुदाय ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया