संतोष कुमार सोनी
जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर बांदा मे मतदान की अलख जगाते घूम रहे पद्मश्री उमाशंकर पांडेय जी आज पनगरा गाँव मे वरिष्ट पत्रकार विनय निगम के आवास मे पहुंचे और पत्रकार के साथ मिलकर दलित बस्ती में शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की पद्मश्री के साथ अभियान संस्थान के श्री अशोक श्री वास्तव सक्षम के शशिभूषण सिंह, क्रष्णेद्र सिंह व द जर्नलिस्ट एशोसिएशन पत्रकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आत्माराम त्रिपाठी, बरिष्ट पत्रकार संतोष कुमार सोनी, पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा, मौजूद रहे