नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने किया नामांकन पत्र दाखिल
राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
रायबरेली में पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के लोकसभा 36 से उम्मीदवार राहुल गांधी ने अपना नामांकन पत्र पहुंच कर किया । आज दिनांक 3 मई 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 1:30 बजे रायबरेली जनपद के कोलक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कोर्ट में पहुंचकर जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी व पूर्व सीएम गहलोत के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राहुल गांधी का नामांकन पत्र उनके सभी प्रस्तावको की मौजूदगी में दाखिल किया गया है राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, रेवंत रेड्डी सीएम तमिलनाडु,राबट वाड्रा, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।