26 अप्रैल को म०प्र० में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमाओं पर पुलिस चौकसी बढ़ी—

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– आगामी दि० 26 अप्रैल 2024 को म०प्र० में होने वाले लोकसभा चुनावों में ब्यवधान उत्पन्न करने, मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन देने हेतु पारितोषिक आदि परिवहन करने तथा अन्य किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु बांदा जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार उ०प्र० एवं म ०प्र० की सीमाओं पर बेरिकेट एवं चेक पोस्ट बैरियर लगाकर जनपद बांदा की पुलिस वर्तमान में बड़े ही एक्शन मोड़ पर नजर आ रही है जिसके तहत स्थानीय पुलिस चौकी करतल क्षेत्र के अंतर्गत उ०प्र० एवं म०प्र०की सीमा क्षेत्र ग्राम महराजपुर पर लगाये गये इस चेक पोस्ट बैरियर से निकलने वाले हरएक वाहनों को बांदा पुलिस द्वारा बड़ी ही सघनता पूर्वक चेकिंग करने के बाद ही सीमा पार कराने के चलते ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों में भारी हड़कंप मचा हुआ है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *