सनत बुधौलिया के साथ गौरव दुबे की रिपोर्ट
उरई। जिला जालौन में नवीन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लक्ष्य पूर्ति होने संबंधी सूचना। चस्पा कर रोक लगा दी गई है।
अभिवादन एक्सप्रेस को राशन कार्ड के लिए जरुरत मंद एक महिला गायत्री देवी ने बताया कई बार प्रार्थना करने पर भी उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।
देखने में आया है कि अपात्र लोगो को भी राशन कार्ड बनवा दिए गए है और वह प्रतिमाह मुफ्त का राशन उठा रहे हैं ।शासकीय राशन विक्रेता भी इस बात को जानते है पर वे चुप्पी लगाए रहते है ,दूसरी ओर पात्र लोग आज भी राशन कार्ड बनवाने इस दफ्तर से उस दफ्तर चक्कर लगाते भटकते रहते हैं। अपात्र लोगो के राशन कार्ड बनवाने में सहभागी कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाएं तभी इन पर रोक लगाई जा सकती हैं