शिव शर्मा की रिपोर्ट
जगदलपुर: बस्तर में आज चुनाव प्रचार थम गया। बस्तर प्रत्याशी महेश कश्यप ने आज चुनाव प्रचार थमने के पूर्व जनसंपर्क में पूरा दमखम झोंक दिया। आज वे चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में डोर टू डोर करते रहे उनके साथ क्षेत्र के विधायक विनायक गोयल मौजूद रहे गौरतलाप है कि 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान किया जाना है इस अवसर पर बस्तर में विशेष कर बस्तर के बड़े नेताओं ने पूरी जान झोक दी है एवं जीत का दावा कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा को इस बार अपार जन समर्थन मिल रहा है सभी कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। पूरे प्रदेश में भाजपा 11 के 11 सीट जीत रही है लेकिन इस बार बस्तर की जीत ऐतिहासिक होगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने कमजोर प्रत्याशी खड़ा किया है जिन्हें उनके ही कार्यकर्ता वोट नही देंगे।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पास मोदी की गारंटी और भाजपा के विकासवाद का कोई तोड़ नहीं है इसलिए पूरे प्रचार सत्र में केवल भ्रामक प्रचार का सहारा लिया। कभी कांग्रेस प्रत्याशी नोट बांटते दिखे तो कभी प्रधानमंत्री पर निंदनीय बयान देते ये सब साफ दिखाता है कांग्रेस कभी मुकाबले में थी ही नहीं।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के “महतारी वंदन योजना” जैसे क्रांतिकारी योजना का कोई तोड़ कांग्रेस के पास नही है कांग्रेस पार्टी वो झूठी पार्टी है जो पिछले पांच वर्षों में महिलाओं से किए हर वादे को तोड़ने के लिए जानी जाती है।
भाजपा लोकसभा प्रभारी महेश जैन ने कहा कि बस्तर में बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रही क्योंकि यहां दूर सुदूर गांवों में आदिवासी समाज कांग्रेस से भारी नाराज है। बस्तर में कांग्रेस पार्टी बिखरी हुई एवं अवसाद ग्रस्त है एवं आपसी फूट का शिकार है जबकि भाजपा कार्यकर्ता, उत्साहित, संगठित और आत्मविश्वास से भरपूर है।
बस्तर चुनाव संयोजक एवं वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी ने कहा कि भाजपा ने प्रत्याशी चयन से लेकर प्रचार नीति एवं जनता तक प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के विकास के कार्यों को पहुंचाने में सफल रही है। जिसका परिणाम, नतीजों में स्पष्ट रूप से देखने मिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए जनता से अपील किया कि अब बस्तर का विकास सीधे दिल्ली से जोड़ना है एक मौका अपने बेटे को जरूर दें 19 अप्रैल को कमल छाप में वोट देकर इस बार आदिवासी विरोधी कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की। वहीं चित्रकोट विधायक ने कहा कि भाजपा ने यहां विपक्ष में और विपक्षी दल का सांसद होने के बाउजूद कभी विकास के लिए भेदभाव नहीं किया रेल, रोड, आवास, नल जल सभी का लाभ बस्तर वासियों को मिलता रहा। अब बारी है डबल इंजन के साथ बस्तर को विकास के मार्ग पर दौड़ाने की। बस्तर लोकसभा सह प्रभारी निरंजन सिन्हा ने कहा कि बस्तर की जनता भूपेश बघेल सरकार के पिछले पांच साल के कुशासन का बदला लेने के लिए मतदान करेगी एवं जो विधानसभा में परिणाम दोहराए थे वही विधानसभा चुनाव में भी दोहराएगी।