बरुआसागर में विभिन्न स्थानों पर चलाया गया अग्निशमन, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: 

राज्य

सनत बुधौलिया 

पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के कुशल निर्देशन में अग्नि शमन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अनवरत रूप से प्रगति की ओर अग्रसर हैं ,इसी क्रम में आज झांसी के बरुआसागर में स्वर्गीय श्री जनार्दन नगरिया एडवोकेट की स्मृति में जन जागृति अभियान के अंतर्गत बरुआसागर के व्यस्ततम चौक बाजार, बस स्टैंड ,मंसिल माता मंदिर तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में उपस्थित सभी व्यापारियों, संभ्रांत नागरिकों, भक्त जनों ,बस चालकों व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के विभिन्न उपाय प्रयोगात्मक तरीके से बताए साथ ही अग्निशमन यंत्रों को चलाना एवं आपदा प्रबंधन के तौर तरीकों का वर्णन किया गया तथा लोगों को बताया गया कि अपने घर का विद्युत लोड चेक करते रहें एवं पुराने तारों को बदलना सुनिश्चित करें इसके साथ ही लोकसभा सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरुक करते हुए शपथ भी दिलाई गई।
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी संजीव नगरिया व्यापारी संदीप जैन , नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी तिवारी ,फायरमैन जितेंद्र नायक ,आशीष यादव ,बच्चू सिंह ,प्रेमचंद एवं बड़ी संख्या में व्यापारिक गण, भक्तजन ,स्कूली बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रगति शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *