राजेश द्विवेदी
रायबरेली कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणा पत्र जारी करने के लिए पहुंचे रायबरेली राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला, कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा दिए गए उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी वायनाड में चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी संगठन पीएफआई की मदद ले रहे हैं, इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर 10 साल की मोदी सरकार में आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं तो यह सरकार की बहुत बड़ी सफलता है, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई, ईडी व एनआईए भी भाजपा सरकार के संगठन के रूप में कार्य कर रहे हैं, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहा है नेताओं पर भी कांग्रेस के प्रवक्ता ने जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि यह जंग का समय है और कमजोर लोग राहुल गांधी का साथ छोड़कर भाग रहे हैं।