अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा  रखे आरोपी गिरफतार 

अपराध

शिव शर्मा की रिपोर्ट

बस्तर जगदलपुर।     ज्ञात हुआ  कि दो व्यक्ति  दो ट्रॉली बैग एवं एक पिट्ठू बैग, में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर आरटीओ नाका धन पूंजी नेशनल हाईवे 63 के पास बस का इंतजार कर रहे हैं  इस सूचना पर हमारा स्टाफ  मौके पर आरटीओ नाका धन पूंजी पहुंचकर जरा बंदी कर आरोपी-1.निरंजन नायक पिता चरण नायक उम्र 31 साल जाति खंडायत निवासी इंदिरा मार्ग कॉलोनी नियर बीएसएनल ऑफिसपुरी थाना पूरी टाउन जिला पुरी उड़ीसा को पकड़े। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 25.385 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 253850/ रुपया एवं एक नग मोबाइल नगदी रकम 500/ रुपया बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 01 नफर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – टामेश्वर चौहान,
सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन दुबे, प्र.आ. रमेश पासवान, प्रधान आरक्षक श्याम चंद्राकर आरक्षक तीरथ राम फेकर आरक्षक वेद प्रकाश देशमुख डीएसएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *