दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर के द्वारा गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को उनके मूल पद पर पदस्थापना हेतु कार्यमुक्त किए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ समय से लगातार संलग्नीकरण के विरोध में आवाज उठाई जाती रही हैं। अभिवादन एक्सप्रेस समाचार पत्र द्वारा भी इस प्रकरण में कई बार उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है नतीजतन संलग्नीकरण समाप्ति का आदेश जारी हुआ है। आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न सभी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर उन्हे मूल पदस्थापना में भेजा जाय तथा इस आशय का प्रमाणपत्र 7 दिवस के अंदर संचालक लोक शिक्षण को अनिवार्यता भेजा जाय। इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने संचालक,संभागायुक्त, कलेक्टर ,एवम समस्त जिला शिक्षाधिकारियो को निर्देशित किया गया है अब देखना यह है कि इस आदेश को कितनी गंभीरता से पालन प्रिक्रिया में लाया जाता है क्योंकि संलग्न शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की सेटिंग बड़ी जबरदस्त है।