दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
जे आर दानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में प्राचार्य पद पर आसीन रहे विजय खंडेलवाल ने जे आर दानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कई रचनात्मक कार्य करके विद्यालय की सुंदर स्वच्छ बनाने का अच्छा कार्य किया है। खंडेलवाल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होते हुए तत्काल उचित निर्णय लेने का भी माद्दा रखते हैं।
विजय कुमार खंडेलवाल को अब रायपुर राजधानी के जिला का जिला शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व सौपा गया है इस प्रकार अब उनके हाथ में पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने को सुधारने का कदम उठाना पड़ेगा। अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए जिले के शिक्षक वर्ग ,प्राचार्य के तालमेल बिठाते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उच्च कोटि का शिक्षण कार्य पर भी विचार करना होगा।