सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
रायपुर। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में 5 फरवरी से 6 दिवसीय शोध प्रविधि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यशाला में शोध व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद् डाॅ. डी. एन. सनसनवाल के द्वारा महाविद्यालय के एम. एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों को पाठ्यक्रम के दौरान किए जाने वाले लघु शोध के संबंध में विस्तृत ज्ञान प्रदान किया जा रहा है । डाॅ. सनसनवाल द्वारा कार्यशाला के प्रथम दिवस, शोध में समस्या के चयन, परिभाषीकरण, विभिन्न चरों का प्रकार व उपयोग से प्रशिक्षणार्थियों को परिचित कराया गया व द्वितीय व तृतीय दिवस में शोध कथन व उद्देश्य लेखन पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया तथा चतुर्थ दिवस परिकल्पना निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । संस्था की प्राचार्य पुष्पा किस्पोट्टा के मार्गदर्शन व शोध कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. एम. विजयलक्ष्मी के निर्देशन में जारी कार्यशाला में श्रीमती किस्पोट्टा ने अपने उद्बोधन में डाॅ- सनसनवाल के द्वारा पूर्व में आयोजित विभिन्न कार्यशाला के बारें में उल्लेख करते हु, इसे प्रशिक्षणार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया । डाॅ. विजयलक्ष्मी ने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में में शोध का इनसाइक्लोपीडिया बताया तथा शिक्षा के क्षेत्र में में उनके किए गए कार्यों से सभी को परिचित कराया । कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक सदस्य एम. एड. प्रभारी डाॅ. अर्चना वर्मा, मंजूषा तिवारी, धारा बेन, स्वीटी चन्द्राकर एवं एस.सी.ई.आर.टी. के अकादमिक सदस्यों की भी उपस्थिति रही ।