हॉकी टूर्नामेंट में बांदा ने हमीरपुर को 3-2 से हराया

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट,
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राइफल खेल मैदान पर खानकाह इंटर कॉलेज, बांदा एवं मौलाना सलीम जाफरी, मौदहा, हमीरपुर के बीच खेले गए हाकी मैच में बांदा ने हमीरपुर को 3-2 से हराया मैच का उदघाटन अशोक सिंह परिहार, विभाग सहप्रमुख एबीवीपी, दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बांदा, पूर्व हॉकी खिलाड़ी मुन्ने अहमद मगरबी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सक्सेना एवं मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ,प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । बांदा की तरफ से ताबिश, अनुज एवं कृष्ण ने गोल किया वहीं हमीरपुर की तरफ से आरुष एवं गुलफाम ने गोल किए इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई मैच के अंपायर सोमदत्त एवं देवशरण रहे निर्णायक की भूमिका अशोक कुमार व्यायाम शिक्षक हिरा मॉडल स्कूल ने निभाई संयोजक शाहिद वली खान ने आए हुए मेहमानों एवं सभी खेल प्रेमियों का शुक्रिया अदा किया संचालन मोहम्मद बाकर ने किया इस अवसर पर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी तौफीक अहमद, नवीन पांडे, श्लोक द्विवेदी, समाजसेवी खिलाड़ी सुनील सक्सेना,पंकज पटेल, जावेद खान, करीम बख्श, शब्बीर खान, रईस अहमद, अदनान अहमद, व्यायाम शिक्षक रमेश सिंह, ज्ञानचंद, रामदेव सहित सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में एबीवीपी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *