अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा। सडक दुर्घटनाओं पर कमी लगाये जाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज दिनांक 22.01.2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बाइसवें दिन विकासखण्ड तिन्दवारी में ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने ग्रामसभा में जाकर आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में श्री के०डी० सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) झाँसी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान एवं महिलाओं को सुरक्षित यात्रा हेतु यातायात नियमों की महत्ता के बारे में अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में श्री वीरेन्द्र नाथ राजभर, यात्री/ मालकर अधिकारी, ब्लाक प्रमुख श्री अजय प्रताप सिंह, श्री रमेश कुमार बीडीओ, श्री प्रांजक कुमार एस०डी०ओ०, श्री सुरेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, एवं ट्रक यूनियन से श्री जयराम सिंह व श्री जयसिंह, 40 ग्राम प्रधान एवं 15 ब्लॉक पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
