सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा । पैलानी तहसील अंतर्गत पडो़हरा गांव के शंकर जी के स्थान पर आयोजित एकदिवसीय विशाल दंगल में पहुंचे पूर्व विधायक दलजीत सिंह के प्रतिनिधि नंदू सिंह ,अभय सिंह परिहार, समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद निषाद ,पूर्व ग्राम प्रधान खप्टिहाकला लखन लाल मिश्रा, सब इंस्पेक्टर पैलानी प्रेमचंद ,बांदा प्रेस ट्रस्ट के विस्तारक महेश द्विवेदी समेत दो दर्जन से ज्यादा आगंतुकों को दंगल कमेटी के प्रबंधक राम बहादुर सिंह गौर , महामंत्री लोटन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला, लेखा निरीक्षक उमाशंकर सिंह ,अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रपाल यादव, मंत्री कपूर सिंह, उपप्रबंधक वकील खां , उपकोषाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह पहलवान, उप लेखा निरीक्षक राम रूप सिंह, संगठन मंत्री रोहित सिंह, संरक्षक राजन सिंह चंदेल आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा अतिथियों ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। सबसे आकर्षक कुश्ती शेरू पहलवान जम्मू कश्मीर और विशाल पहलवान नई दिल्ली के बीच हुई कांटे की कुश्ती में शेरू पहलवान ने निकाल दांव लगाकर विशाल पहलवान नई दिल्ली को चारों खाने चित कर दिया वहीं नितिन पहलवान मथुरा ने टीटू पहलवान हांथरस को चारों खाने चित कर दिया। आशीष पहलवान सिसोलर ने लोचन पहलवान मथुरा को कला जंग दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। विशाल पहलवान नई दिल्ली ने नितिन पहलवान मथुरा को पट दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। आधा दर्जन कुश्तियां बराबर पर छूटी ।वही कमेंटेटर के रूप में रशीद खान और प्रेस ट्रस्ट के विस्तारक महेश द्विवेदी रहे ,रेफरी कल्लू पहलवान पडो़हरा रहे ।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश शिवहरे ,अवधेश कुमार शुक्ला पंचायत मित्र, सुनील सिंह, जयराम सिंह गौर, जगमोहन सिंह पूर्व सभासद बांदा ,शकील खान ,अहमद खान ,कल्लू पहलवान ,अनुज शिवहरे, वीरेंद्र वर्मा, लालू वर्मा ,मलखान निषाद ,अनिल सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण कुश्ती कला में मौजूद रहे। वही कुश्ती में आए अतिथियों को संयोजक प्रकाश चन्द्र त्यागी ने आभार जताया है।
