अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा: 17 जनवरी- बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्र-छात्राओं को योगी सरकार बेहतर हॉस्टल की सुविधा देने जा रही है। और बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए 922.78 लाख रुपए की लागत से 100 बेड का हॉस्टल बनाया जा रहा है जो अक्टूबर के महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। हॉस्टल में लड़के और लड़कियों की लिए अलग-अलग कमरे बनाए जा रहे हैं और तीन मंजिला हॉस्टल बन जाने के बाद छात्र-छात्राओं को स्थाई रूप से रहने की व्यवस्था हो जाएगी।
*साल 2022 से पठन पाठन का कार्य है संचालित*
बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का पठन पाठन साल 2022 से संचालित चल रहा है। जिसमे चित्रकूट मंडल के चारों जिलों, महोबा, हमीरपुर, बांदा व चित्रकूट सहित एमपी के छतरपुर व पन्ना के अलावा अतिरिक्त गैर जनपदों जैसे झांसी, उन्नाव व कानपुर आदि के छात्र-छात्राएं यहां पर पढ़ाई करते हैं। और अभी इनके लिए यहां पर कोई स्थाई हॉस्टल नहीं है जिसके चलते छात्र-छात्राओं को थोड़ी असुविधा होती है। वही हॉस्टल के बन जाने के बाद यहां पर छात्र-छात्राओं के रहने के लिए उनके कमरों में मेज, कुर्सी, अलमारी व तखत समेत जरूरी चीजों को उपलब्ध कराया जाएगा
*लगभग 70% हॉस्टल का भवन बनकर हुआ तैयार*
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रधानाचार्य सुनील कौशल ने बताया कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल तैयार होने से छात्र-छात्राओं में रहने की किसी तरह की समस्या नहीं होगी। और शिक्षण कार्य भी पहले से बेहतर हो जाएगा। और कार्रवाई संस्था के द्वारा हॉस्टल को बनाने का कार्य किया जा रहा है और यह हॉस्टल लगभग 70% बनकर तैयार हो गया है। जो सम्भवतः अक्टूबर के महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा।
