**
संवाददाता पवन शर्मा
कदौरा/जालौन,ब्लाक क्षेत्र के खुटमिली ग्राम में जनचौपाल के दौरान उठी साफ-सफाई व्यवस्था की शिकायत दैनिक जागरण अंक में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) राम अयोध्या प्रसाद ने लापरवाही बरतने पर दो सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही वैकल्पिक दूसरी व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
जानकारी के अनुसार ग्राम खुटमिली में तैनात सफाईकर्मी शिवदास एवं प्रदीप कुमार के कार्यों में गंभीर अनियमितता पाई गई। जनचौपाल में ग्रामीणों की शिकायतों की खबर के आधार पर कराई गई जांच में दोनों कर्मचारियों की लापरवाही मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। गांव की साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए करमचंदपुर में तैनात अतिरिक्त सफाईकर्मी उदयभान को खुटमिली में तैनात किया गया है।
डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया और जांच में खुटमिली में तैनात दोनों सफाईकर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही सामने आई, जिस पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है। गांव में साफ-सफाई व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक रूप से अतिरिक्त सफाईकर्मी की तैनाती की गई है।
