संवाददाता पवन शर्मा कदौरा जालौन
कस्बा कदौरा के चतेला रोड पर स्थित पीएम श्री राजकीय मुमताज इंटर कॉलेज के सामने सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। चतेला की ओर से आ रही एक ऑटो को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारते-मारते बचाया। ऑटो में सवार एक बच्चा भी बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद ऑटो में बैठी सवारियों और राहगीरों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्से में आई एक महिला ने डंपर चालक के शीशे पर पत्थर मार दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम लग गया, जिससे स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही कदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चतेला रोड पर तेज रफ्तार डंपरों का आवागमन लगातार बना रहता है, जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। लोगों ने प्रशासन से डंपरों की गति पर नियंत्रण लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
