शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगाव :-
नवगठित ज़िला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी में सट्टा और जुए का अवैध कारोबार एक बार फिर सक्रिय होने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से सट्टा संचालन से जुड़े पुराने खाईवाल के हटने के बाद अब नए खाईवाल की एंट्री हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
बताया जा रहा है कि पहले सक्रिय रहे सट्टा नेटवर्क में हाल के दिनों में बदलाव हुआ है। पुराने खाईवाल के स्थान पर नए व्यक्ति द्वारा सट्टा संचालन संभाले जाने की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, यह सवाल अब भी बना हुआ है कि यह अवैध गतिविधि आखिर किन परिस्थितियों में और किसके संरक्षण में फल–फूल रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सट्टा और जुए के कारण युवाओं में गलत आदतें बढ़ रही हैं और पारिवारिक तथा सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा है। लोगों में यह भी चर्चा है कि कार्रवाई न होने से सट्टेबाजों के हौसले बुलंद हैं।
हालांकि, पुलिस या प्रशासन की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की ठोस जानकारी या शिकायत मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि नवगठित जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सट्टा–जुआ जैसे अवैध कारोबार पर कब और कैसे प्रभावी कदम उठाता है।
