बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन।अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दो ट्रैक्टर तथा एक जेसीवी को पकडा, प्रशासन द्वारा कार्यवाही किये जाने के बाबजूद भी मिट्टी खनन माफियाओ के हौसले बुलंद है, तथा उनका खनन का करोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली की औरेखी तथा प्रतापपुरा मौजे मे अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है सूचना पर नायब तहसीलदार जालौन सत्येंद्र गुप्ता के नेतृत्व में लेखपाल तथा अन्य टीम के सदस्यो ने छापा मारा मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तो जांच के दौरान अवैध खनन में लगी 1 जेसीबी मशीन, एवं 2 ट्रैक्टर पकड़े लिये।नायब तहसीलदार द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को कोतवाली में खडा करा गया। साथ ही संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया भी की।
