बढ़ती ठंड और शीतलहर को लेकर जिला चिकित्सालय सतर्क क्रासर–वार्डों में हीटर के इंतजाम, 

Blog

 

   राघवेन्द्र शर्मा (अभिवादन एक्सप्रेस )  

उरई (जालौन )। क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल उरई के अधीक्षक डा.आनंद उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि
जिला अस्पताल उरई अलर्ट मोड पर है। अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को ठंड से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर कड़ाके सर्दी में मरीजों को राहत मिल सके जिसको देखते हुए अस्पताल के हर बार्ड में हीटर की व्यवस्था की गयी है ताकि
अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 10 सूत्रीय सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों के अनुसार, शीतलहर के दौरान पर्याप्त गर्म कपड़े पहनना, सिर और कान को ढककर रखना तथा गुनगुने पानी व पौष्टिक आहार का सेवन करना अत्यंत आवश्यक है। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और हाई बीपी व हृदय रोगियों को अपनी दवाओं के प्रति नियमित खाने और अत्यधिक ठंड में बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर या अंगीठी का प्रयोग करते समय वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखें। शरीर में सुन्नता, तेज कपकपी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें। स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *