राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। सिंचाई विभाग कॉलोनी में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब विभाग में रनर पद पर तैनात वीरेंद्र गौतम (42) का शव उनके घर के बाहर खून से लथपथ मिला। परिजनों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मूल रूप से कुकरगांव निवासी वीरेंद्र गौतम करीब 15 वर्षों से सिंचाई विभाग में कार्यरत थे और परिवार के साथ कॉलोनी में रहते थे। परिजनों का कहना है कि कुछ अज्ञात लोग उन्हें घायल अवस्था में घर के बाहर छोड़कर चले गए। बेटे अनंत ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।घटना की जानकारी पर सीओ सिटी अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार वीरेंद्र शराब के आदी थे और पहले भी कई बार नशे की हालत में पड़ोसी उन्हें घर छोड़ते थे। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
