हिंदू एकता महासम्मेलन 28 दिसंबर को तुमड़ीबोड़ में पाटेश्वर धाम पीठाधीश्वर राम बालकदास जी महात्यागी का आगमन

Blog

 

 शिव शर्मा की रिपोर्ट

तुमड़ीबोड़ ।       तुमड़ीबोड़ में रविवार 28 दिसंबर को सर्व समाज हिन्दू सम्मेलन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष, हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
सनातनी भारत माता को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के उद्देश्य से समग्र हिन्दू समाज को संगठित करने, संगठित हिन्दू शक्ति का जागरण करके समाज में नई ऊर्जा चेतना एवं आध्यात्मिक शक्ति का जागरण करता है। इसी तारतम्य में समस्त हिन्दू समाज के लिए एक स्थान पर एकत्र होने का एवं रामराज्य की स्थापना के संकल्प की सिद्धि करने का उत्सव हिन्दू सम्मेलन 2025 के रूप में मनाने जा रहे हैं। समाज की एकता सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा समस्त विकास की दिशा में कदम बढ़ाएं, उक्त सम्मेलन में पूर्ण मनोयोग से सह परिवार सहभागी बनें।
हिंदू एकता महासम्मेलन का कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय दुर्गा मंच में सुबह 10 से 10.15तक दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम (सभी समाज प्रमुखों द्वारा),10.15 से 12.15 तक हिन्दू राष्ट्रोत्थान हेतू यज्ञ हवन,12.30 से 1.30 सांस्कृतिक, धार्मिक सत्संग।
गौपूजन कार्य, समाज प्रमुखों का सम्मान , संत जी का उद्बोधन/मार्गदर्शन होगा।
इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता श्री बालयोगेश्वरराम बालक दास जी महात्यागी श्री पाटेश्वरधाम(जामड़ी) पीठाधीश्वर, मान. कौशलेंन्द्र प्रताप सिंह (सामाजिक सद्भाव प्रमुख छ. ग़.), मान. पूजा जैन (छ. ग. प्रांत सह सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद), मान. ब्रह्माकुमारी दीदी बी. के. प्रभा जी (राजनांदगांव)।
हरदी टेका मंडल में 20 गांव आते हैं, इन गांवों में , तुमड़ीबोड़, बोदेला, सिवनीखुर्द, पेटेश्री, बांकल, हरदी, टेका, कन्हार डबरी, झीटिया, खपरीकला, नाथूनवागांव, ढाबा, कोहका, टप्पा, मलाई डबरी, कोपेडीह, खैरी, मचानपार, शहीद ग्राम आलीखूंटा से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है । कार्यक्रम के बाद अंत में मोहन प्रसादी होगी। इस महासम्मेलन के आयोजक हिन्दू एकता महासम्मेलन आयोजन समिति, तुमड़ीबोड़, हरदी टेका मंडल एवं समस्त क्षेत्रवासी है। आयोजकों ने अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *