भदावाल,( गढ़ा साड़ी 77 )356/2 खपटिहा बालू खदानों को मिली खनिज लूट की छूट-

Blog

 

रिपोर्ट- सुशील कुमार मिश्रा
बांदा- बुन्देलखण्ड क्षेत्र में लाल सोने की लूट में शक्तिशाली खनन माफिया भदावल व 356/2 खप्टिहा(गढ़ा साड़ी 77) में अवैध खनन में महारत हासिल । इन खण्डो में रसूख और जिम्मेदारों की सेटिंग के चलते रोजाना लाखों रूपये के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। शक्तिशाली हैवीवेट मशीनें एक ओर जहां केन नदी व बागै का सीना दिन रात चीर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर खदान में सैकड़ों ओवरलोड ट्रक भी फर्राटा भरते नजर आ रह हैं। सूत्रों की माने तो इतने शक्तिशाली है ये दो व्यक्ति अशोक और बबलू की ऑनर की बात भी अपने ठेंगे पर ऱखते है इनका कहना है की हम जों चाहेंगे वहीं करेंगे इनके के रसूख और खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में सरकार के राजस्व की चोरी खुलेआम हो रही है। अंदर खाने में तो यह खबर निकल कर आ रही है कि खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से पूरा मामला सेट कर रखा है। तभी लगातार खनन के समाचार प्रकाशित होने के बाद भी खदानो के अवैध खनन के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। बताते चलें कि अबैध खनन व ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए खनन नियमों में संशोधन कर इनकी निगरानी में हाई-फाई पी जेड कैमरे, धर्मकांटा व अन्य नियम कानून लागू किए। लेकिन उनका पालन खाली कागजों में सीमित रह गया। डबल काटा लगा हुआ है आख़री क्या मामला है ये इस अवैध खदान से साड़ी, 77 का क्या लेना देना है?
धरातल पर सभी नियम-कानून हवा हवाई साबित हो रहें हैं। जिसमें मुख्य भूमिका अदा करने वाले खनिज विभाग, परिवहन विभाग व राजस्व विभाग ने अपने कर्तव्य को खनन कारोबारियो के पास गिरवी रख कर सभी दावों की हवा निकाल दी है। जैसा वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है। एक अप्रत्यक्ष सिंडीकेट कुछ चुनिंदा पट्टाधारकों संचालकों व खनिज अधिकारी का जनपद में संचालित है । वर्तमान समय में खप्टिहा 356/2,तेरा ब,भदावाल एवं साड़ी 77,बालू खदानों की खनिज विभाग में पकड़ मजबूत है। जिसके कारण खनिज विभाग की कार्यशैली से खनन कारोबारी बेलगाम होकर एनजीटी शर्तों व खनन परिवहन नियमों को तार-तार कर करोड़ों रुपए के राजस्व की लूट-खसोट लगातार जारी किए हैं। जिसमें खनिज, परिवहन व राजस्व विभाग की मौन सहमति से दिनों दिन जल संसाधनों, नदियों , जलीय जीवों,व वनों को इस बेतहाशा खनन से उनके अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। मौजूदा स्थिति नदियों में अधिक गहराई तक खुदाई होने से जलस्तर गिरता जा रहा है व जलधारा भी जगह जगह पर टूट रही है। इस ब्यापार से होने वाली अवैध धनवर्षा में अपनी उपयोगिता के अनुसार भागीदारी में कहीं चूक ना हो जाएं इसलिए सबकुछ जानकर धृतराष्ट्र की तरह दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। भदावाल, तेरा ब, 256/2 खप्टिहा,साड़ी 77 अन्य खदानो में खनिज अधिकारी व दोयम दर्जा अधिकारी सबकुछ देख कर भी कार्यवाही से भागता नजर आ रहा है । कहीं उनकी कागज़ी कार्यवाही से मिलीभगत के राज ना बेपर्दा हो जाएं। इसीलिए खदानों में लगातार बेधड़क नियमों के विपरीत हैवीवेट मशीनरी से जारी खनन व ओवरलोडिंग को रोकने की हिम्मत अफसर नहीं जुटा पा रहे है। इसलिए खनिज अधिकारी को कोई भी एनजीटी शर्तों व ओवरलोडिंग का उलंघन नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके कारण आने वाले भविष्य में इन क्षेत्रों के ग्रामीण किसान व मजदूरों को अपने जीवन यापन के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *