राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बांदा।      अगामी दिनांक 13 दिसम्बर, 2025 दिन शनिवार को प्रातः 10 ०० बजे से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनाक 10.12.2025 को प्रातः 10:15 बजे दीवानी न्यायालय परिसर-बांदा में माननीया जिला न्यायाधीश / अध्यक्षा-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती अल्पना जी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। प्रचार वाहन भ्रमण का उद्देश्य जनपद व तहसील स्तर पर आगामी दिनांक 13.12.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन / वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ दिलाया जाना हैं। इस अवसर पर माननीया जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती अल्पना के साथ श्रीमान प्रदीप सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय-बांदा, श्रीमान चन्द्रपाल द्वितीय, प्रथम अपर जिला जज-बांदा, डा० विकास श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (एससी. एसटी.) बांदा, श्रीमान छोटेलाल यादव, अपर जिला जज (ई०सी०एक्ट) बांदा, श्रीमान प्रदीप कुमार मिश्रा, अपर जिला जज (पॉक्सो) बांदा, श्रीमान श्रीपाल सिंह अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा, श्रीमान प्रफुल्ल कुमार चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-बांदा, श्रीमती अर्पिता सिंह, सिविल जज (सी०डि०)-बांदा, श्रीमान दिव्यकान्त सिंह राठौर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेल्वे) बांदा सुश्री वरुणा बशिष्ठ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) बांदा, सुश्री बिन्नी बालियान, सिविल जज (जू०डि०) बांदा, श्रीमान शिवशक्ति हर्षवर्धन, अपर सिविल जज (जू०डि०) बांदा, श्रीमान पवन सिंह तोमर, अपर सिविल जज (जू०डि०/ त्वरित)-बांदा, श्रीमान सुभांशु दास, अपर सिविल जज (जू०डि०/ त्वरित)-बांदा, श्रीमान कौशल किशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम-बांदा, श्रीमान सत्यवीर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय-बांदा, श्री रवि शंकर, जिला अग्रणी प्रबन्धक बांदा, श्री संजय मिश्र, यातायात निरीक्षक-बांदा, व श्री राशिद अहमद के साथ पराविधिक स्वयं सेवक श्रीमती सुमन शुक्ला, श्री राहुल सिंह सुश्री रिन्की अहिरवार, श्री अशोक त्रिपाठी, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री राहुल सिंह, श्री विवेक कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।

दिनांक 13 सितम्बर, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण-पोषण सम्बन्धी वाद, चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम सम्बन्धी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन सम्बन्धी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।

इस सम्बंध में समस्त विधि व्यवसायियों, वादकारी जनता एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील है कि आप अपने-अपने वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 13 दिसम्बर, 2025 दिन शनिवार को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद नियत कराते हुए जरिये सुलह-समझौता निस्तारण करावें तथा इस अवसर का लाभ उठावें।

इसके अतिरिक्त आज दिनांक 10.12.2025 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मण्डल कारागार, बांदा में बन्दियों के मध्य विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन श्रीमान श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा की अध्यक्षता में किया गया। सचिव महोदय द्वारा शिविर में जेल बन्दियों को मानव अधिकारों के सम्बंध में एवं जेल बन्दियों को प्राप्त विधिक अधिकारों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित निर्णयों की प्रतियां हिन्दी/ क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होने के सम्बंध में भी जानकारी प्रदान की गयी। इस शिविर में श्री अनिल कुमार गौतम-जेल अधीक्षक, श्री विकम सिंह यादव जेलर, श्री निर्भय सिंह-उपजेलर, श्री अनुराग तिवारी सहायक डिफेन्स काउन्सलर के साथ श्री राशिद अहमद डी०ई०ओ० उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *