फाउन्टेनहैड पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Blog

सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट

       उरई।     फाउन्टेनहैड पब्लिक स्कूल अमगुवां में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीओ यातायात अर्चना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को जीवन से जुड़े अहम विषय बताते हुए सावधानी बरतने की अपील की।
एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा और प्रभारी यातायात वीर बहादुर सिंह ने छात्रों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। साथ है राहवीर योजना के बारे में बताते हुए छात्र-छात्राओं को उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं अंश, लवकुश, शिवा, नैतिक, रिया, उन्नति, प्राची और हरीश ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। नाटक में उन्होंने बिना हेलमेट व सीटबेल्ट वाहन चलाने के खतरों को दिखाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
विद्यालय प्रबंधक हाकिम सिंह और प्रधानाचार्य आदित्य चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ग्यानारायण सर ने किया।
अंत में कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और उनके माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। आयोजन में शिक्षक प्रदीप याज्ञिक, हृदेश त्रिपाठी, जसवंत सिंह, शिवानी, पूजा मैम, प्रीति मैम व स्नेहा सहित अन्य शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *